अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के पास एक बार फिर धमाका हुआ है। न्यूज एजेंसी एएफपी ने यह जानकारी दी है। सोशल मीडिया पर आईं कुछ तस्वीरों में एयरपोर्ट के पास काफी धुआं देखा जा सकता है।
धमाके के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई है। बताया जा रहा है कि हमला रॉकेट से किया गया है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, एयरपोर्ट के नजदीक गुलाई इलाके में रॉकेट गिरा है।
इससे पहले गुरुवार को एयरपोर्ट पर हुए फिदायीन हमले में 13 अमेरिकी सैनिकों के अलावा 150 से अधिक लोग मारे गए थे।