कोरोना संकट के बीच बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले जेडीयू और रामविलास पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी के बीच मतभेद लगातार बढ़ता जा रहा है. इसी बीच यह भी खबर आ रही है कि लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान बिहार विधानसभा चुनाव में चुनाव मैदान में उतर सकते हैं.
सूत्रों के मुताबिक बिहार की जमुई संसदीय सीट से लोकसभा सांसद चिराग पासवान को चुनाव लड़ने के लिए पार्टी तैयारी कर रही है. मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को पार्टी की बिहार संसदीय बोर्ड की बैठक हुई.
आपको बता दें कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई इस बैठक में अन्य बातों के अलावा चिराग पासवान के चुनाव लड़ने पर भी बात हुई. बिहार संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष राजू तिवारी ने बताया कि संसदीय बोर्ड के सभी सदस्यों ने सर्वसम्मत्ति से ये फैसला किया कि चिराग पासवान से विधानसभा चुनाव लड़ने का आग्रह किया जाएगा. राजू तिवारी ने कहा- “चिराग पासवान के चुनाव लड़ने से पार्टी को बिहार में बहुत मजबूती मिलेगी.”