बिहार में कोरोना की रफ्तार में कमी आई है. पिछले 24 घंटे में बिहार में 1227 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,23,383 हो गयी। बिहार में एक्टिव मरीजों की संख्या 24318 है. राज्य में सिर्फ पटना में ही एक सौ से अधिक संक्रमित मरीज की पहचान की गई। सोमवार को पटना में 226 नए संक्रमितों की पहचान की गई।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अररिया में 13, अरवल में 9,औरंगाबाद में 22, बाँका में 2, बेगूसराय में 13, भागलपुर में 43, भोजपुर में 49, बक्सर में 12, दरभंगा में 29, पूर्वी चंपारण में 68, गया में 55, गोपालगंज में 2, जमूई में 11, जहानाबाद में 35, कैमूर में 6, कटिहार में 33, खगड़िया में 9, किशनगंज में 13, लखीसराय में 18, मधेपुरा में 29, मधुबनी में 34, मुंगेर में 4 मिले.
वहीं, मुजफ्फरपुर में 77, नालन्दा में 34, नवादा में 8, पूर्णिया में 36, रोहतास में 44, सहरसा में 65, समस्तीपुर में 34, सारण में 27, शिवहर में 20, सीतामढ़ी में 29, सीवान में 18, सुपौल में 28, वैशाली में 21 और पश्चिमी चंपारण में 51 नए संक्रमितों की पहचान की गई।