संपूर्ण क्रांति के जनक लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती आज राजकीय समारोह के रूप में मनाई जा रही है.पटना में राज्यपाल फागू चौहान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जेपी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.पूर्व मुख्यमंत्री और हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतनराम मांझी ने भी उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की है.उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा है कि लोकतंत्र के प्रहरी, भारत रत्न लोकनायक जयप्रकाश जी की जयंती पर शत-शत नमन.लगे हाथ मांझी ने मुख्यमंत्री से बड़ी मांग भी कर दी है.
जेपी क्रांति गैलरी का कराया जाए निर्माण
पूर्व सीएम ने श्रद्धांजलि देते हुए सीएम नीतीश कुमार को संबोधित करते हुए ट्वीट किया है.उनसे आग्रह किया है कि जयप्रकाश नारायण की बातों को जन-जन तक खासकर युवाओं और नौजवानोंं तक पहुंचाने की जरूरत है.उनकी बातों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए पटना के अंतरराष्ट्रीय म्यूजियम में जेपी क्रांति गैलरी का निर्माण कराया जाए.मांझी ने लिखा है कि इससे छात्र-नौजवान संपूर्ण क्रांति के प्रणेता के योगदान को समझ पाएंगे.वे 1974 के दौर को समझ पाएंगे.
पटना के गांधी मैदान से हुई थी संपूर्ण क्रांति की शुरुआत
बता दें कि आज के दिन ही 1902 में जयप्रकाश नारायण का जन्म सारण जिले के जीरादेई में हुआ था.पांच जून 1974 को जयप्रकाश नारायण ने पटना के गांधी मैदान से संपूर्ण क्रांति की शुरुआत की थी.बिहार समेत देश के कई नेता संपूर्ण क्रांति की उपज हैं.नीतीश कुमार ने श्रद्धांजलि देते हुए संपूर्ण क्रांति की यादें साझा की.कहा कि युवावस्था में वे इस क्रांति से जुड़े.यह सौभाग्य रहा.जेपी से जो सीखा उसके आधार पर काम कर रहे हैं.उनके विचारों को कभी भुलाया नहीं जा सकता.समाज के गरीबों को आगे रखने, भाईचारे की सीख लोकनायक ने दी थी.