बॉलिवुड के मशहूर कोरियॉग्रफर रेमो डिसूजा को हार्ट अटैक आया है। रेमो डिसूजा को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया बॉलिवुड के मशहूर कोरियॉग्रफर रेमो डिसूजा को शुक्रवार को हार्ट अटैक आया है। इसके बाद रेमो डिसूजा को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उनका इलाज चल रहा है। कोरियॉग्रफर को हार्ट अटैक आने की खबर उनके फैंस उनकी सलामती की दुआ मांग रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोकिलाबेन अस्पताल में रेमो डिसूजा की एंजियोप्लास्टी सर्जरी की गई है, जिसके बाद उनकी हालत स्थिर है। इस दौरान रेमो डिसूजा की पत्नी लिजेल भी उनके साथ हैं। रेमो डिसूजा की खबर की पुष्टि बॉलिवुड के कोरियॉग्रफर अहमद खान ने एक न्यूज चैनल से की है। रेमो डिसूजा खुद अहमद खान के साथ छह सालों तक काम कर चुके हैं। उन्होंने कई फिल्मों में अहमद खान को असिस्ट किया था।
Mumbai: Choreographer and director Remo D'souza admitted to a hospital after suffering a heart attack. He is stable and not in the ICU.
(Pic courtesy: Remo D'souza's Facebook) pic.twitter.com/lsLVgDYBLG
— ANI (@ANI) December 11, 2020
बता दें कि इस खबर की पुष्टि बॉलीवुड के कोरियोग्राफर और रेमो के सीनियर अहमद खान ने एक न्यूज चैनल से की है. रेमो खुद अहमद के साथ 6 सालों तक काम कर चुके हैं. उन्होंने कई फिल्मों में अहमद खान को असिस्ट किया था. रेमो और अहमद दोनों ही एक दूसरे के काफी करीब हैं.