ईशान खट्टर-अनन्या पांडे स्टारर खाली पीली फिल्म का नया गाना ‘तहस-नहस’ रिलीज हो गया है. इस गाने को अब तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं, लेकिन मजेदार बात ये है कि वीडियो को लाइक से ज्यादा डिस्लाइक्स मिले हैं.
इससे पहले फिल्म का एक और गाना बेयॉन्से शरमा जाएगी रिलीज किया गया था. वीडियो अपने लिरिक्स के चलते काफी ट्रोल हुआ था. सोशल मीडिया पर गाने को लेकर मीम्स भी वायरल हुए थे. गाने को विशाल-शेखर की सुपरहिट जोड़ी ने कम्पोज किया है और शेखर राजवानी और प्रकृति कक्कड़ ने इसे गाया है. ईशान खट्टर और अनन्या पांडे फिल्म में मुख्य किरदार के तौर पर शामिल हैं और दर्शकों को पहली बार दोनों की जोड़ी एक साथ देखने को मिलेगी. ‘खाली-पीली’ बचपन के दो प्रेमियों पूजा और ब्लैकी की कहानी है, जो किसी वजह से अलग हो जाते हैं, लेकिन वक्त उन्हें एक बार फिर मिलाता है.