निवार तूफान जो कि काफ़ी ख़तरनाक तूफान है वो बुधवार की शाम तमिलनाडु के मल्लमपुर शहर , कराईकल और पुदुचेरी से टकराने वाला है । निवार अपने साथ तेज़ हवा और भारी बारिश लाएगा । इसकी गति 125 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी । चेन्नई के रीजनल मेट्रोलॉजिकल विभाग ने गुरुवार तक भारी बारिश की संभावना व्यक्त की है । राष्ट्रीय आपदा अनुक्रिया बल से 1200 कर्मियों को तमिलनाडु, पुडुचेरी और आंध्रप्रदेश में तैनात कर दिया गया है । आपदा प्रबंधन के मुख्य एस एन प्रधान ने प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (पीटीआई) को बताया कि 12 टीम्स तमिलनाडु में और 7 टीम्स आन्ध्र प्रदेश में तैनात है । अतिरिक्त 20 टीम बजी ओडिशा के कुट्टक, आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा और केरेला के थ्रिससुर में तैयार व तैनात रहेंगीं ।
मंगलवार की सुबह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट करते हुए ये साझा किया है कि केंद्र से हर तरह की सुविधा प्रदान की जाएगी, और उन्होंने तमिलनाडु और पुडुचेरी के मुख्यमंत्रियों से बात की है तथा कल सरकार द्वारा दोनों जगहों पर सार्वजनिक अवकाश होगा ।
Spoke to Tamil Nadu CM Shri @EPSTamilNadu and Puducherry CM Shri @VNarayanasami regarding the situation in the wake of Cyclone Nivar. Assured all possible support from the Centre. I pray for the safety and well-being of those living in the affected areas.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 24, 2020