टीवी एक्ट्रेस दिव्या भटनागर का निधन हो गया. कोविड 19 की वजह से दिव्या भटनागर ने मुंबई के हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली. उनकी डेथ की न्यूज के बाद से ही उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर बातें उठने लगी थीं. सबसे पहले उनकी मां का बयान सामने आया था. बाद में दिव्या की दोस्त देवोलीना भट्टाचर्जी का एक वीडियो सामने आया. इस वीडियो में दोवोलीना ने दिव्या के पति गगन गबरू पर गंभी आरोप लगाए. अब दिव्या का परिवार गगन पर एक्शन लेने की तैयारी में है.
ऐक्ट्रेस दिव्या भटनागर का कोरोना संक्रमण के कारण निधन हो गया है। वह बीते कई दिनों से अस्पताल में वेंटिलेटर पर थीं. पिछले 6 दिनों से उनके शरीर का तापमान कम नहीं हो रहा था. उनका ऑक्सीजन लेवल घटकर 71 पर आ गया था। दिव्या भटनागर टीवी की पॉप्युलर ऐक्ट्रेसेज में शुमार थीं। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में गुलाबो के किरदार ने उन्हें खूब शोहरत दी थी. दिव्या बीते दिनों अपनी पर्सनल लाइफ के कारण भी चर्चा में रही थीं.