देश में महामारी कोविड-19 नमक कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। स्वास्थ मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक 820916 लोग संक्रमित हो चुके हैं जिनमें से 22123 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं अगर पिछले 24 घंटों की बात की जाए तो पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 27114 नए केस सामने आए हैं।
देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ती चली जा रही है हालांकि भारत में कोरोना की रिकवरी रेट भी बड़ी है अब तक भारत में कोरोना से लगभग 500000 लोग ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक अब तक 515386 लोग कोरोनावायरस से ठीक हो चुके हैं। देश में अभी फिलहाल कोरोनावायरस के एक्टिव केसेस की संख्या 283407 है।
वहीं कोरोनावायरस के वैक्सीन की बात की जाए तो अभी फिलहाल कयास लगाए जा रहे हैं कि इस वर्ष के अंत तक महामारी कोविड-19 कोरोनावायरस की वैक्सीन बना ली जाएगी। भारत में भी दो वैक्सिंग का ही मन ट्रायल चल रहा है अगर यह हिम्मतलाल सफल होता है तो जल्द ही भारत कोविड-19 की वैक्सिंग बनाने वाला पहला देश बन जाएगा।