आरोपी कॉन्स्टेबल की पत्नी ने संभाला मोर्चा, अब अकाउंट में बरस रहे हैं पैसे
— October 1, 2018
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार रात मल्टिनैशनल कंपनी ऐपल में एरिया मैनेजर विवेक तिवारी की हत्या करने वाला आरोपी प्रशांत चौधरी पर एक अजीब सा कैंपेन सोशल मीडिया में चलने लगा है. हत्या के बाद प्रशांत चौधरी ने जहां मीडिया में बयान दिया वहीँ प्रशांत चौधरी और उनकी सिपाही पत्नी राखी मलिक भी अब मैदान में खुद गई है.
प्रशांत ने मीडिया से कहा, ‘हमें पता चला है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि हमारी एफआईआर पंजीकृत न की जाए. क्या हमारी जिंदगी की कोई कीमत नहीं है?’ इस बयान के बाद यूपी पुलिस के आरोपी कॉन्स्टेबल प्रशांत चौधरी के समर्थन में साथी पुलिसवाले उतर आए. सोशल मीडिया पर अपील की गई कि प्रशांत की पत्नी राखी की मदद के लिए आरक्षी भाई ज्यादा से ज्यादा फंड जुटाएं. रविवार को यह अपील की गई और सोमवार सुबह तक राखी के खाते में 5 लाख 28 हजार रुपये जमा हो चुके हैं.
आरोपी कॉन्स्टेबल प्रशांत चौधरी की पत्नी राखी भी यूपी पुलिस में बतौर सिपाही कार्यरत हैं. साथी पुलिसकर्मियों ने फंड जुटाने की अपील की, जिसके बाद अकाउंट का बैलेंस जो महज 447.26 रुपये था, वह बढ़कर 5 लाख 28 हजार रुपये हो चुका है. जानकारी के मुताबिक, यह रकम 30 सितंबर को अलग-अलग माध्यमों से खाते में पहुंची है. राखी का बैंक अकाउंट किनौनी मिल के एसबीआई बैंक में है. प्रशांत चौधरी की पत्नी राखी मलिक मेरठ के रोहटा थाना क्षेत्र के भदौड़ा गांव की रहनेवाली हैं.
बता दें कि रविवार को मोनू सैनी शाब समेत कई अन्य लोगों के फेसबुक अकाउंट से एक पोस्ट की गई, जिसमें लिखा गया, ‘भाइयों मेरे समस्त आरक्षी भाइयों सभी से निवेदन है कि इस अकाउंट नंबर पर अपने प्रशांत भाई की पत्नी राखी का है. इस दुख की घड़ी में उनका साथ जो बन पड़े दीजिए.’ इस तरह के मेसेज सोशल मीडिया पर सर्कुलेट होने के बाद लोगों ने राखी मलिक के अकाउंट में पैसा ट्रांसफर किया.
Leave a reply